Biography of Nana Patekar
Biography of Nana Patekar
Image Source: Google Image
परिचय:- नाना पाटेकर का पूरा नाम विश्वनाथ पाटेकर है। इनका जन्म 1 जनवरी 1951 में मुरूंद रायगढ़ जंजीर किला महाराष्ट्र में हुआ था। नाना पाटेकर का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ । इनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर जो कि कपड़ा व्यापारी थे और माता का नाम संजना पाटेकर जो कि एक गृहिणी थी। इनकी स्नातक शिक्षा सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लईद आर्ट मुंबई में हुई। साथ ही इनका विवाह नीला कांति नामक महिला से हुआ जो कि ज्यादा लंबे समय तक वैवाहिक जीवन में सफल नहीं होने से उनका बहुत जल्द तलाक भी हो गया था। नीला कांति और नाना पाटेकर के एक बेटा भी है उसका नाम मल्हार पाटेकर है।
नाना पाटेकर का जीवन :- नाना पाटेकर भारतीय सिनेमा के एक सुपर डुपर अभिनेता है। नाना पाटेकर एक अच्छे लेखक और फिल्म निर्माता भी माने गए हैं । नाना पाटेकर ने अपनी दमदार आवाज में बहुत से फिल्मी डायलॉग बोले जाने के लिए जाने जाते हैं । नाना को भारत में कई राष्ट्रिय और फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया है। भारत सरकार ने उन्हें "पद्मश्री" से भी नवाजा है।
Image Source: Google Image
करियर:- नाना पाटेकर ने अपने करियर की शुरुआत सिनेमा जगत में एक हिंदी फिल्म "गमन" से की थी। नाना पाटेकर ने अभिनेता के साथ-साथ विलेन का रोल भी काफी अच्छी तरह से निभाया है। नाना को फिल्म परिंदा के लिए सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। इसके बाद इन्होंने कई अच्छी फिल्मों में भी काम किया है और अपने आप को बहुत अच्छा अभिनेता साबित किया है, जैसे कि इनकी फिल्में क्रांतिवीर,खामोशी, यशवंत,अब तक छप्पन, अपहरण, वेलकम और राजनीति इन फिल्मों में नाना ने दमदार अभिनय किया है । नाना पाटेकर ने 1991 में पहली फिल्म निर्देशित की है और इस फिल्म में वह खुद अभिनेता और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपना रोल निभाया था। उसके बाद 1992 में उन्होंने विलेन का बहुत ही अच्छा रोल निभाया था इस रोल के लिए उन्हें फिल्म फेयर में एक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
नाना पाटेकर के कुछ जाने - माने प्रसिद्ध डायलॉग:-
1. आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने।
2. यह मुसलमान का खून है और यह हिंदू का खून है... बता इसमें मुसलमान कौन सा है और हिंदू कौन सा है बता।
3. साला अपने देश में एक सुई नहीं बना सकते...और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं।
4. एक मच्छर साला आदमी को हिजड़ा बना देता है।
5. 100 में से 80 बेईमान फिर भी मेरा देश महान।
6. अपना तो उसूल है....पहले लात फिर बात उसके बाद मुलाकात ।
7. मराठा या तो मारता है या तो मरता है।
8. कौन सा कानून,कैसा कानून।
9. यह शरीफ लोग बहुत बदमाश होते हैं...शराफत की जुबान नहीं समझते हैं।
10. धंधे में कोई किसी का भाई नहीं कोई किसी का बेटा नहीं।
Image Source: Google Image
नाना पाटेकर को पुरस्कार:-
2006- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए फिल्म अपहरण
1995- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रांतिवीर
1990- फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार फिल्म परिंदा के लिए
2013- पद्मश्री ।
कोरोनावायरस से जंग में नाना पाटेकर का योगदान:- चीन देश से आए कोरोनावायरस के संक्रमण से रोकथाम के बचाव हेतु बहुत से लोगों ने सरकार की मदद की। इस समय में बहुत से बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी सरकार की काफी हद तक मदद की। उसमें से एक अभिनेता नाना पाटेकर ने भी सरकार को पीएम केयर्स फंड में सरकार को 5000000 तक की राशि प्रदान की। जब नाना पाटेकर ने सरकार को यह राशि प्रदान करी थी तब तक भारत देश में कम से कम 1250 लोग संक्रमित हो गए थे। ऐसे में नाना पाटेकर ने कोरोनावायरस की जंग से लड़ते हुए लोगों को सोशल मीडिया पर एक मैसेज भेज दिया था कि इस समय हमें सब कुछ अपने धर्म, जाति सब भूल कर सरकार की सहायता करनी चाहिए । जिससे कि देश में हर व्यक्ति को किसी तरह की मुसीबत का सामना ना करना पड़े।
Biography of Nana Patekar nana patekar life of nana patekar
Comments
Sam Mar 23, 2024
One of the best article on nana patekar.