18वी राष्ट्रीय जंबोरी शिविर स्काउट गाइड का आयोजन पाली के रोहट में होगा

Scouts Guide

18वी राष्ट्रीय जंबोरी शिविर स्काउट गाइड:

राजस्थान में जंबूरी शिविर चलाने का मुख्य उद्देश्य है सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी जाए और इन योजनाओं  से लोगों को लाभान्वित किया जा सके। सरकार की इसी उद्देश्य से राजस्थान में कई जिलों में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन भी करवाया था और इसके बाद अब 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान को लगभग 67 साल बाद जंबूरी शिविर की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है इसी अवसर के तहत राजस्थान सरकार ने राजस्थान के कई बड़े बड़े जिलों में ऐसे शिविर का आयोजन भी किया है जिसके अंतर्गत लोगों की स्वास्थ्य के प्रति, खेल के प्रति, कला एवं कौशल सेवा के प्रति, सामाजिक समरसता के प्रति, सौहार्द की सद्भावना और चरित्र को लेकर जागरूकता दिखी है।

आज हम बात करते हैं पाली जिले की जिसमें 4 से 10 जनवरी 2023 तक होने वाले राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबोरी शिविर के बारे में: -

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान को 67 साल बाद जंबूरी की मेजबानी शिविर का अवसर मिला है जिसके अंतर्गत पाली जिले के रोहट में राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जंबोरी शिविर जो कि 4जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने जा रहे है उसके बारे मे विस्तार से बात करने जा रहे हैं।

यहां पर होने वाले राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी शिविर की पूरी तैयारियां हो चुकी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली जिले के रोहट में स्वयं जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह जंबूरी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा होने वाला आयोजन का जायजा लिया। माना जाता है कि राजस्थान सरकार के आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई ढील नहीं बरती जाएगी तथा जनता के लिए किसी प्रकार की सुविधा की कमी नहीं रखी जाएगी।

राजस्थान सरकार ने जंबूरी शिविर से उम्मीद जताई है कि इस शिविर में भाग लेने आने वाला हर संभागी राजस्थान का मेहमान नवाजी की एक सुखद एवम् अविस्मरणीय संस्मरण लेकर लौटे। सीएम अशोक गहलोत ने खुद में एक प्रसन्नता भी लोगों के सामने व्यक्त करें हैं कि यहां पर आकर सभी विभागों के अधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं समन्वयता के साथ इस जंबोरी की शिविर की तैयारियों में जुटे हैं,क्योंकि इसके तहत उनका मानना है कि विभिन्न देशों व अन्य राज्यों की संस्कृतियों को भी नजदीकी से समझा जा सकता है।

इसके लिए जोरो शोरो से तैयारियां करी है इन तैयारियों के अंतर्गत बाहर से आने वाले लोगों के लिए शौचालय एवं स्नानघर, बिजली, आवास, खाने - पीने की पर्याप्त व्यवस्था तथा आवागमन के साधन सड़के,शामियाना मंच एवं हेलीपैड की सुचारू व्यवस्था के साथ राज्यों के दलों के लिए आने जाने की व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश नियम भी सुचारू रूप से निश्चय किए हैं। ताकि किसी भी प्रकार की व्यवस्था और सुविधा में कमी नहीं हो पाए।

इनके अलावा भी राजस्थान सरकार में हुई एक बैठक में बताया गया कि आसपास के बड़े-बड़े विभाग जैसे जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी  जंबूरी शिविर स्थल पर हो रहे कार्य को समय पर पूरा करने तथा उनकी गुणवत्ता को नियमित किया गया है। साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं बिजली विभाग द्वारा राष्ट्रीय जंबूरी शिविर के समय बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित अबाधित किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को 24 घंटे सतर्क रहने को निश्चय किया है। शिक्षा विभाग द्वारा बाहर से आने वाले संभागियो के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी रखना तय किया है।  राष्ट्रीय जंबूरी शिविर के दौरान कई माध्यमों द्वारा नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जंबूरी स्थल पर प्रदर्शनी आयोजित करने को भी सुचारू किया है साथ ही यहां पर प्रतिदिन होने वाले राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे जिसके अंतर्गत नृत्य, संगीत गायन, कला एवं चित्र प्रदर्शनी,रंगोलियां अन्य कई प्रक्रियाएं होना तय हुआ हैं।

अन्य सुविधाओं के साथ ही राष्ट्रीय जंबूरी शिविर स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था तथा ड्रोन व्यवस्था और यातायात व्यवस्था नियमित पेट्रोलिंग व्यवस्था तथा साथ ही साथ अस्थाई पुलिस चौकी के द्वारा कंट्रोलिंग व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया।

18वी राष्ट्रीय जंबोरी शिविर स्काउट गाइड में अनुमानित लागत:

राजस्थान के पाली जिले के रोहट में  राजस्थान सरकार द्वारा होने वाली 7 दिवसीय 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी भारत स्काउट गाइड में होने वाले खर्च की बात करें तो अनुमानित राशि है 25 करोड़ । जंबूरी शिविर में स्काउट गाइड की मेजबानी में होने वाली व्यवस्था में लगभग1500 विदेशी तथा पूरे देश से लगभग 35000 से भी अधिक स्काउट एवं गाइड लोगों के हिस्सा लेने की खबर है।

राजस्थान सरकार की कोशिश है कि इन सब लोगों को किसी भी तरह की कमी ना रहे इसके लिए राजस्थान सरकार ने वित्तीय विभाग से 25 करोड़ का प्रावधान रखा है। इस सात दिवसीय जंबूरी शिविर में एडवेंचर वैली, लोकनृत्य,शारीरिक प्रदर्शन, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज, राज्य दिवसीय प्रदर्शनी, मार्च पास्ट, इंटीग्रेशन गेम्स, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, ग्लोबल विलेज डेवलपमेंट, रॉक क्लाइंबिंग, कलर पार्टी आदि कई बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है जिसके तहत सरकार को इस बड़े खर्च उठाना तय है

विश्वस्तरीय आयोजन से राज्य की ख्याति बढ़ाने की राह:

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में होने वाले राष्ट्रीय जंबूरी शिविर के द्वारा विश्व स्तर पर राजस्थान राज्य की ख्याति बढ़ाने का एक मुख्य उद्देश्य माना गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी कहा है कि जंबूरी शिविर स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं को विस्तार से समय बद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा और इस आयोजन में होने वाले सभी कार्यक्रमों,प्रतियोगिताओं तथा खेलो  आदि के बारे मे एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी।

गोविंद सिंह डोटासरा जो कि राजस्थान राज्य में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रधान एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री, ने भी कहा है कि राजस्थान सरकार द्वारा इस आयोजन के अनुरूप यह एक विश्वस्तरीय आयोजन होने जा रहा है जिसके अंतर्गत हम राजस्थान राज्य की ख्याति को देश स्तर पर ही नहीं बल्कि भारत देश से बाहर दिखा पाएंगे।

67 साल बाद राजस्थान राज्य में 18 वी ऐतिहासिक जंबूरी शिविर भारत स्काउट गाइड कार्यक्रम की आयोजन बैठक में अन्य कई मंत्री, नेता एवं अधिकारी भी पूर्ण सहयोग के साथ बैठे तथा सभी ने अपने अपने वाचन के माध्यम से इस कार्य को प्रगतिशील बनाने में अपने अपने सुझाव दिए।

Note: इस शिविर के अंतर्गत लाभान्वित लोगों को इनाम के तौर पर कई सुविधाएं भी दी जाएगी सामान्य मृत्यु सहायता योजना के अंतर्गत 2 लाख के तथा शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत 55 - 55 हजार की राशि के चैक दिए जाएंगे और भी अन्य कई बड़े-बड़े इनाम भी वितरित किए जाएंगे। 


Scouts Guide   Jamboree Scout Guide   18th National Jamboree Scouts Guide Program in Rajasthan   Rohat Scout Guide Shivir   18th Scouts Guide Program  


Comments

0 Comments

Leave a comment

Search