14 Old Idioms and Phrases & Riddles from the Land of Rajasthan

Rajasthani Idioms and Phrases

राजस्थानी मुहावरे, वाक्यांश, और कहावतें

1. थावर कीजे थरपणा, बुध कीजे व्योपार।


अर्थ: - हमेशा नया काम शनिवार को और व्यापार केवल बुधवार को शुरू करना चाहिए।


2. तिरिया तेल हमीर हठ चढ़े न दूजी बार।


अर्थ: - जिस प्रकार विवाह के किये लड़की को एक ही बार तेल चढ़ाया जाता है उसी प्रकार रणथम्भोर के राजा हम्मीर जब एक बार निश्चय कर लेते है तो उस पर दूसरी बार विचार नहीं करते।


3. गाँव गाँव गोगा नै गाँव गाँव खेजड़ी।


अर्थ: - लोकप्रिय नायक गोगा जी जिनकी पूजा लोक देवता के रूप में होती है, का मंदिर हर गाँव में पाया जाता है जैसे हर गाँव में खेजड़ी का पेड़ पाया जाता है।


4. पोपाबाई रौ राज।


अर्थ: - सम्पूर्ण राजस्थान में इस कहावत का प्रयोग कुशासन या अन्यायपूर्ण शासन के लिए किया जाता है।


5. बादल रैवे रात रो बासी, तो जाणो चौखस में आस।


अर्थ: - अगर पिछली रात का बादल सुबह भी छाया हुआ तो हो निश्चय ही भारी बारिश होगी।


6. बिजली रे झपके देखूं, भंवर थानै आवता जी।


अर्थ: - बिजली जब एक क्षण में आकर चली जाती है तो युवती चाहती है की बिजली कड़कने के वक़्त ही उसका प्रेमी भी उपस्थित हो जाए।


7. गरमी गरीब की, स्यालो साहुकारन को।


अर्थ: - गरमी गरीब की लिए होती है, जबकि साहूकार जाड़े का मज़ा लेते है।


8. हाथियों की गैल घणा ही गंडकड़ा घुस्या करे है।


अर्थ: - हाथी जब रास्ते से गुज़रता है तो उसके पीछे बहुत से कुत्ते भोंकते रहते है लेकिन वो अपनी मदमस्त चाल में चलता रहता है।

 

 

Check Out More Idioms and Phrases from Rajasthan
 

राजस्थानी पहेलियाँ


9. अकाश में वा उड़े रई जी, जवाई जी, झुक-झुक झोला खाय ।


हाड़ है पर मांस नहीं जी, या का अर्थ बताय ।।


उत्तर: - पतंग

10. रंग बिरंगा एक पंछी बना, छोटी चोंच से काटे घना ।



तिस तिस मिल दिल में बसा, जिन जिन ने उड़के डस ।।


उत्तर: - तीर


11. चार खड्या और चार पड्या ।


एक एक के पेट में दो-दो बड्या ।।


उत्तर: - चारपाई


12. केसर भरियो बारकौ, फुलांहरी परात ।


ले कौड़ी को साहिबो दिन छोड़े ना रात ।।


उत्तर: - चूड़ियां


13. काचरा घणा मतीरो एक ।


उत्तर: - तारे और चाँद


14. अंणी को पाणी और पाणी को पांखड़ो ।


मांयनै लाल और ऊपर से हरयो ।।



उत्तर: - मेंहदी


Source: Rajasthan Folk Culture and Literature

 

Check Out More Idioms and Phrases from Rajasthan
 

 


14 Old Idioms and Phrases & Riddles from the Land of Rajasthan   Idioms and Phrases from Rajasthan   Rajasthani Idioms and Phrases   Rajasthani riddles   Old Idioms and Phrases   Old riddles   Idioms and Phrases   Riddles  


Comments

0 Comments

Leave a comment

Search