भीलवाड़ा में पंचदिवसीय मेले का आगाज़ :हरित संगम 2024 के साथ
पिछले साल भीलवाड़ा वासियों ने भीलवाड़ा महोत्सव 2023 का जमकर आनंद उठाया था । भीलवाड़ा महोत्सव 2023 का सफल आयोजन टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद के चित्रकूट धाम में 12 से 14 जनवरी के मध्य किया गया था ।
लेकिन इस साल भीलवाड़ा महोत्सव 2024 का आयोजन नहीं होगा और अगर आप इस वजह से दुखी हो तो इसकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि "अपना संस्थान और नगर परिषद" भीलवाड़ा वासियों के लिए 5 दिवसीय “हरित संगम 2024 – पर्यावरण मेला” का आयोजन करने जा रहा है जिसका आगाज 10 जनवरी 2024 से चित्रकूट धाम, भीलवाड़ा मे होगा ।
इस ब्लॉग में हम आपको टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में होने वाले इस विशाल और भव्य पर्यावरण मेले “हरित संगम 2024” के बार में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे जैसे - हरित संगम मेला कब है, हरित संगम मेला कहा और किस उद्देश्य से मनाया जा रहा है, हरित संगम मेला 2024 में क्या क्या प्रोग्राम होंगे, आदि ।
इसके साथ ही हम आपका परिचय “अपना संस्थान” से भी करवायेंगे जिसकी वजह से टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में इस भव्य पर्यावरणीय मेले का आयोजन होने जा रहा है –
हरित संगम 2024 – भीलवाड़ा में आयोजित पंचदिवसीय पर्यावरण मेले के बारे में पूर्ण जानकारी -
हरित संगम 2024 का आयोजन कब होगा ?
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पाँच दिवसीय पर्यावरण मेले हरित संगम 2024 का आयोजन 10 से 14 जनवरी 2024 तक चित्रकूट धाम में किया जाएगा । इस विशाल पाँच दिवसीय पर्यावरण मेले का आगाज 10 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 मोदी ग्राउंड से होगा ।
हरित संगम 2024 का आयोजन कहाँ होगा और इस पर्यावरण मेले का आयोजन कौन कर रहा है ?
हरित संगम 2024 का आयोजन राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में होने जा रहा है । इस विशाल और दर्शनीय पर्यावरण मेले का आयोजन “अपना संस्थान और नगर परिषद भीलवाड़ा” के तत्वाधान में किया जा रहा है ।
हरित संगम 2024 मनाने का उद्देश्य क्या है ?
अपना संस्थान, भीलवाड़ा के अनुसार वस्त्र नगरी में शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं उनमें पर्यावरण संरक्षण जो एक आवश्यकता बन गयी है की समझ को जागृत करने के लिए पर्यावरण थीम पर हरित संगम मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है । इस भव्य हरित मेले का आयोजन 10 से 14 जनवरी तक चित्रकूट धाम, भीलवाड़ा में होगा ।
हरित संगम 2024 – पर्यावरण मेले में होने वाले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी –
हरित संगम पर्यावरण मेला 2024 का आयोजन 10 से 14 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा ।
हरित संगम 2024 के इस पांच दिवसीय पर्यावरण मेले का शुभारंभ 10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे मोदी ग्राउंड से 101 बैलगाड़ियों की विशाल यात्रा के साथ होगा जो चित्रकूट धाम तक जाएगी । इसके साथ ही पाँच दिवसीय हरित संगम मेले में पर्यावरण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा । इसके अलावा हरित संगम मेले में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा ।
हरित संगम 2024 के दौरान 10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक प्रति दिन निमंलिखित कार्यक्रमों का आयोजन –
- सुबह 7.30 बजे योग व प्राणायाम
- सुबह 8.30 बजे योग चिकित्सा तथा काढ़ा एवं अंकुरित वितरण
- सुबह 9.00 बजे अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हवन
- सुबह 10 से 12 बजे तक रामस्नेही संत श्री अर्जुनराम जी द्वारा सुंदरकांड पर विवेचनात्मक सारगर्भित प्रवचन
- दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक महिलाओं एवं बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं
- शाम 6 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
- इन सभी कार्यक्रमों के अलावा हरित संगम 2024 के तहत हर दिन प्रभातफेरी, दीप यज्ञ (गायत्री परिवार द्वारा), शिक्षण संस्थाओं की साइकिल यात्रा, सायंकाल भजन कीर्तन (इस्कॉन भक्तों द्वारा) का आयोजन भी होगा ।
- हरित संगम पर्यावरण मेले के दौरान तेरापंथ युवक परिषद प्रोफेशनल फॉरम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच, बीपी एवं शुगर जांच सुविधा उपलब्ध भी कारवायी जाएगी ।
- मेले में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा विभिन्न प्रजातियों के दस हजार से अधिक सुंदर और मनमोहक पुष्पों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
हरित संगम मेला 2024 के मुख्य आकर्षण –
हरित संगम पर्यावरण मेले में वैसे तो बहुत सारे कार्यक्रम और गतिविधियां होगी लेकिन निम्नांकित कार्यक्रम हरित संगम मेला 2024 के मुख्य आकर्षण होंगे –
- हवन एवं सुंदर काण्ड कथा
- रामलीला मंचन
- योग प्राणायाम एवं योग चिकित्सा
- विराट कवि सम्मेलन
- महिला स्वयंसेवी (NGO) संस्थान संगोष्ठी
- पर्यावरण साईकल रैली
- ट्रैज़र हंट और जम्पिंग जोन
- 10000 से अधिक पुष्पों की प्रदर्शनी
- फिल्म शो एवं जादूगर शो, कठपुतली शो
- रक्तदान, मेडिकल जांच, चिकित्सा शिविर
- खरीददारी व व्यंजन स्टॉल
- घुड़ सवारी आदि
“अपना संस्थान और नगर परिषद भीलवाड़ा” द्वारा वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में प्रथम बार आयोजित होने वाले पर्यावरण मेला हरित संगम 2024 में सभी शहरवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है । आयोजनकर्ताओं को आशा है की सभी शहरवासी अपने परिवार, और मित्र-बंधुओं के साथ इस हरित मेले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और साथ ही आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लेंगे ।
हरित संगम 2024 मे आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी –
पाँच दिवसीय हरित संगम पर्यावरण मेले में 10 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यकर्मों की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार है –
हरित संगम 2024 में 10 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रमों की सूची –
हरित संगम पर्यावरण मेला 2024 का आयोजन 10 से 14 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चित्रकूट धाम में किया जाएगा ।
टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में पर्यावरण थीम पर आयोजित होने वाले भव्य मेले हरित संगम 2024 के आयोजन में राजस्थान के नव-निर्वाचित एवं नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी और मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी शिरकत करेंगे । उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी हरित संगम मेले के दूसरे दिन 11 जनवरी को भीलवाड़ा आएंगी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा हरित संगम मेले के अंतिम दिन 14 जनवरी को समापन सामारोह में भाग लेने भीलवाड़ा आएंगे ।
हरित संगम मेले के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतियोगिताएँ का आयोजन होगा जैसे -
रंगोली, गमला सजाओ, मेहँदी, प्रश्नोत्तरी, रामायण के पात्र पर वेषभूषा प्रतियोगिता, विज्ञान मेला, पर्यावरण परिवार मिलन, अमृता देवी नाटक, आदि । इन प्रतियोगिताओ के अंतर्गत विजेताओं को पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे ।
अद्भुत बैल गाड़ी यात्रा
कार्यक्रम विवरण:
पांच दिवसीय हरित संगम मेले का आरंभ सुबह 10:00 बजे मोदी ग्राउंड से 26 गांवो से आये 101 बैलगाड़ियों की विशाल यात्रा के साथ होगा । यह बैलगाड़ी यात्रा पूरे शहर से होते हुए 1 बजे के लगभग चित्रकूट धाम पहुचेंगी ।
अद्भुत बैलगाड़ी यात्रा का कार्यक्रम नंदी महोत्सव समिति के सहयोग से समपन्न होगा और इस बैलगाड़ी यात्रा को वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के प्रमुख संतों एवं RSS के प्रचारक विजयानंद जी और पदमश्री हुकुमचंद जी पाटीदार द्वारा झण्डा दिखा कर रवाना किया जाएगा ।
इस बैल गाड़ी यात्रा के लिए बैलों के सींगों को केसरिया रंग से रंगा जाएगा और साथ ही बैलों के गले में भी केसरिया दुपट्टा पहनाया जाएगा । बैलगाड़ी चालक भी केसरिया साफे में दिखेंगे और हर एक बैलगाड़ी पर एक केसरिया ध्वज भी लहराया जाएगा ।
प.पू. रामस्नेही संत श्री अर्जुनराम जी महाराज (जोधपुर) द्वारा सुंदरकाण्ड पर विवेचनात्मक सारगर्भित प्रवचन
महाकाल आरती
हरित संगम 2024 में 12 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रमों की सूची –
10000 से अधिक फूलों की प्रदर्शनी
कवि सम्मेलन (राम मंदिर से राम राज्य की और)
कार्यक्रम विवरण: हरित संगम 2024 के उत्सव में 12 जनवरी 2024 को कवि सम्मेलन ,जिसका विषय “राम मंदिर से... राम राज्य की ओर” का आयोजन होगा और इस कवि सम्मेलन को श्री महेश दुबे (मुंबई), श्रीकांत श्री (देहारादून), श्री सुमित ओरेछा (ओरछा), श्री राजेश अग्रवाल (दिल्ली), श्रीमती कल्पना शुक्ला (दिल्ली), श्री सुनील नवोदित (चित्रकूट, उ.प्र.), श्री महेश डांगरा (निवाई), और श्री योगेन्द्र शर्मा (सूत्रधार) आदि सुशोभित करेंगे ।
हरित संगम 2024 में 13 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रमों की सूची –
रामलीला मंचन (वाराणासी के कलाकारों द्वारा)
हरित संगम पर्यावरण मेला भीलवाड़ा में स्टॉल कैसे बुक करें ?
हरित संगम मेले में कोई भी व्यक्ति, संस्था, स्वयं सहायता समूह, घरेलू कुटीर उद्योग, और महिला उद्धयमी आदि अगर अपना स्टॉल लगाने के इच्छुक है तो प्रति स्टॉल INR 5500 की राशि और कोर्नर स्टॉल के लिए INR 7500 की राशि अदा कर के अपना स्टॉल लगा सकते है । हर स्टॉल का साइज़ 10X15 का रहेगा ।
हरित संगम मेले में अपना स्टॉल लगाने के लिए आप नीचे दिये गये नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है –
हरित संगम 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गए नंबर पर संपर्क कर सकते है –
राकेश जी तिवारी: 9829048619
दिनेश जी विजयवर्गीय: 9468655576
अपना संस्थान का संक्षिप्त परिचय:
अपना संस्थान को “अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान” के नाम से भी जाना जाता है । "अपना संस्थान" की स्थापना का प्रेरणास्रोत डॉ. कृष्ण गोपाल (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को माना जाता है। इस पर्यावरण प्रेमी संस्था की स्थापना 3 जनवरी 2015 की हुई थी । “अमृतदेवी विश्नोई” अपना संस्थान के लिए प्रेरणा स्रोत है इसलिए उनकी याद में इस संस्थान का नाम अमृतादेवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान रखा गया ।
अपना संस्थान का उद्देश्य: विगत कुछ वर्षों से बढ़ते हुए आधुनिकरण के कारण पंच महाभूत यथा भूमि, गगन, वायु, अग्नि और नीर (जल) को भारी क्षति पहुँच रही है और यह अंधाधुंध विकास जलवायु परिवर्तन का भी एक मुख्य घटक बनता जा रहा है । इन बातों को मुख्य आधार मान अपना संस्थान पर्यावरण संतुलन एवं बचाव हेतु जन-जागरण व जन भागीदारी का उपयोग कर के पंच महाभूत को बचाने के उद्देश्य से काम कर रही है।
अपना संस्थान के कार्य क्षेत्र:
- बाल शिक्षा
- महिला सशक्तिकरण
- कौशल विकास
- जलसंभर विकास
- पेय जल
- चारागाह विकास
- आजीविका सुरक्षा (सामुदायिक विकास के लिए भोजन)
- स्वयं सहायता समूह
- बाढ़ राहत कार्य
- आदिवासी बालिका शिक्षा
- ढलानदार कृषि भूमि प्रौद्योगिकी आदि ।
textile city bhilwara harit sangam 2024 harit sangam mela 2024 Apna Sansthan paryavaran theme bhilwara mahostav 2023 apna sansthan and nagar parishad
Comments